हनुमान मंत्र
जय हनुमान भक्ति वेरी इमाम हनुमान जी शक्ति के आधार हैं भक्ति के भंडार हैं धैर्य के हिमालय हैं और सहनशीलता के समुद्र है विद्वत्ता में वह अद्वितीय है राजनीति कूटनीति और दूत कला के विशेषज्ञ है समस्त प्रकार की आपदाओं का निवारण करने में समर्थ हनुमान जी महान योगी सिद्ध तंत्रज्ञ और ज्ञान विज्ञान के निजाम है त्रेता युग में प्रदर्शित उनका शौर्य पराक्रम आज भी विख्यात है|
इच्छा पूर्ति मंत्र
किसी भी मंगलवार के दिन किसी भी नदी के किनारे जाकर वहां की मिट्टी से हनुमान जी की मूर्ति बनाकर विधिवत पूजा अर्चना करके उपरोक्त मंत्र का जाप करें इस मंत्र का पुरश्चरण 1200000 मंत्र जप से होता है मंत्र सिद्ध होने के पश्चात हनुमान जी साधक के वशीभूत होकर उसकी हर इच्छा पूरी करते हैं यदि सहायक किसी कठिन समय में इस मंत्र का 15 बार उच्चारण करता है तो हनुमान जी तत्काल उसकी सहायता करते हैं और उसकी इच्छा में सहायक होते हैं |
ओम हनुमान : हनुमत: राम भक्ता ह्राँ ह्राँ ह्रूं ह्रूं ह्रा ह्रा स्वाहा |
0 comments:
Post a Comment